इटावा औरैया, नवम्बर 19 -- इटावा। बीमार भाई को देखने के लिए दिल्ली से बाइक पर सवार होकर आ रहे युवक की कार की टक्कर से मौत हो गई। हादसा आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर मंगलवार रात जसवन्तनगर मलाजनी के पास हुई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। जसवंतनगर नगला हटी निवासी 45 वर्षीय मनोज कुमार पुत्र राम सनेही पिछले 15 वर्षों से दिल्ली में टाइल्स और पत्थर का काम करते थे। मनोज अपने बड़े भाई संतोष कुमार की खराब तबीयत की सूचना मिलने पर मंगलवार सुबह दिल्ली से बाइक पर घर के लिए निकले थे। रात करीब नौ बजे जब वे मलाजनी के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही कार ने तेज रफ्तार में उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि मनोज सड़क पर दूर जा गिरे और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय ...