मिर्जापुर, जुलाई 21 -- मिर्जापुर, संवाददाता । सोशल मीडिया पर रविवार की शाम एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ। वायरल वीडियो में एक व्यक्ति अपने बेटे को पीठ पर लेकर अस्पताल में जाते नजर आ रहा है। अस्पताल के कुछ लोगों का कहना है कि व्हील चेयर न मिलने पर पिता ने मजबूरन बीमार बेटे को पीठ पर लाद लिया। वीडियो वायरल होते ही मंडलीय अस्पताल की स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल खड़े हो गए। हालांकि हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारी अस्पताल में व्हील चेयर और स्टे्रचर की सुविधा उपलब्ध होने की बात कर रहे हैं। ह्वील चेयर की जानकारी न होने पर तीमारदार ने अपने मरीज को पीठ पर ले लिया है। फिलहाल मामले की जांच कराई जा रही है। मंडलीय अस्पताल को मेडिकल कालेज का दर्जा मिलने के बाद लगातार स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ रही है, लेकिन रविवार ...