अलीगढ़, सितम्बर 25 -- लोधा, संवाददाता। थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा खुशखबर में सोमवार की देर रात को अज्ञात चोरों ने एक मकान को निशाना बनाते हुए लाखों रुपए के जेवरात एवं कपड़े व बर्तन भी चोरी कर ले गए। घटना के समय परिजन अपने बीमार बेटे को देखने के लिए मेडिकल कॉलेज में गए हुए थे। अज्ञात चोर झीने पर लगे दरवाजे को तोड़कर अंदर आए थे। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव खेड़ा खुशखबर निवासी मनोज कुमार पुत्र टीकम सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उनका बेटा जे एन मेडीकल कॉलेज में भर्ती है, जिसे देखने के लिए वह सोमवार शाम को 5 बजे मेडिकल कॉलेज में गए थे, तब तक सब कुछ ठीक था, अगले दिन सुबह को लगभग 5:30 बजे जब घर पर आया तो देखा घर के बाहर वाला ताला ठीक ठाक था, जब दरवाजा खोला तो कमरे व अलमारी व बक्से व बैड के ताल...