लखीमपुरखीरी, जून 20 -- ससुराल में बीमार बेटी को देखने आए परिजनों के बीच मारपीट की शिकायत की गई है। बताया जाता है कि घर के बंटवारे को लेकर शुरू हुए विवाद में दो नाबालिगों सहित छह लोग घायल हो गए। ससुराल वालों का कहना है कि बहू के मायके वालों ने आकर मारपीट शुरू कर दी। पुलिस ने घायलों को निघासन सीएचसी भेजा। कस्बे के झाला मोहल्ले के नबीतुल्ला ने बताया कि उनके भाई अतीउल्ला की ससुराल निघासन कोतवाल के करमूपुरवा गांव के इरशाद के यहां है। शुक्रवार को अतीउल्ला की पत्नी ने अपने पिता इरशाद, मां जुनैदा और भाई इरफान व फुरकान को बुलाया था। बकौल अतीउल्ला इन लोगों ने बंटवारे की बात शुरू कर दी। इसे लेकर शुरू हुई कहासुनी के दौरान ये लोग उसकी मां अफसाना, नाबालिग बहन अनीसा और पिता जकीउल्ला को पीटने लगे। इससे अनीसा चोटिल हो गई और अफसाना का सिर फट गया। उसका नाबा...