लखीमपुरखीरी, अप्रैल 22 -- गोला गोकर्णनाथ। बीमार व चोटिल बेटियों को लेकर परिवार के लोग ठेले से बाकेगंज सीएचसी पहुंचे। सीएचसी से उनको रेफर कर दिया गया। गोला सीएचसी में उनका प्रकरण पुलिस केस बता दिया गया। इसके बाद परिवार वाले दोनों को गांव वापस ले आए। गांव कोठीपुर निवासी रामू ने बताया कि उसके बेटे सौरभ के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा लिख रखा है। उसका बेटा कहीं लापता हो गया है। पुलिस हर रोज आकर उसके बारे में पूछताछ करती और धमका रही थी। रामू ने आरोप लगाए कि तीन दिन से बांकेगंज चौकी पर बुलाया जा रहा था। वहां पर महिला कांस्टेबल ने उसकी बेटियों को बेत और मुक्के मारे। जिसमें 14 वर्षीय शालिनी, 13 वर्षीय वैशाली और 18 वर्षीय शालू की तबीयत बिगड़ गई। परिजनों ने हंगामा किया तो उनको पुलिस ने जाने दिया। रामू का आरोप है कि पुलिस की पिटाई के बाद शालिनी और वैशाली क...