पूर्णिया, जुलाई 31 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। बनमनखी के राजस्व पदाधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज एक बुजुर्ग बीमार महिला के लिए देवदूत साबित हुए। इसकी प्रशंसा हो रही है। दरअसल राजस्व अधिकारी बालकृष्ण भारद्वाज मंगलवार को राधा नगर में गांव में मौजूद थे। उन्हें पता चला कि पड़ोस में एक बुजुर्ग महिला की तबियत काफी बिगड़ गई है। राजस्व अधिकारी ने बुजुर्ग बीमार महिला को मूर्छित अवस्था में अपने सरकारी वाहन से बनमनखी अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग महिला को होश आने तक वे वहीं रुके रहे। महिला का इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि महिला को शॉक लगा है। थोड़ी देर और हो जाती तो जान भी जा सकती थी। बताया जाता है कि बुजुर्ग महिला को पता चला कि उसके छोटे पुत्र सबीन यादव की जानकी नगर में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है। यह खबर सुनते हीं मृतक की मां बिजली देवी ...