उत्तरकाशी, अप्रैल 26 -- सड़क मार्ग के अभाव में बड़कोट तहसील के अंतर्गत नकोड़ा व कफोला गांव के ग्रामीण आज भी पैदल चलने को मजबूर हैं। यहां शुक्रवार को नकोड़ा गांव के 65 वर्षीय एक बुजुर्ग की अचानक तबीयत खराब हो गई, लेकिन सड़क सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों ने बीमार बुजुर्ग को डंडों पर कुर्सी बांधकर इस डंडी के सहारे किसी तरह पैदल सड़क मार्ग तक पहुंचाया। शासन प्रशासन भले ही सड़क सुविधाओं को लेकर कितने ही दावे करें लेकिन, यह तस्वीरें आज भी सरकार की पोल खोलने के लिए काफी हैं। यमुनोत्री विधानसभा क्षेत्र के नकोडा कपोला गांव के 65 वर्षीय सूरत सिंह चौहान की तबीयत खराब होने पर उन्हें परिजनों ने ग्रामीणों की मदद से लकड़ी की डंडी के सहारे करीब छह किमी पैदल चलकर मुख्य सड़क मार्ग कुथनौर तक पहुंचाया। क्षेत्र निवासी महावीर पंवार, स्थानीय ग्रामीण जसपाल राणा का...