बदायूं, नवम्बर 1 -- बड़ी बेटी की तबीयत खराब होने पर मदद के बहाने बुलाकर नाबालिग छोटी बहन की बहनोई, बहन व उसके रिश्तेदारों गांव के ही युवक से जबरदस्ती शादी करवा दी। जब यह बात मां को पता चली तो उसने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने महिला की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला उसहैत थाना क्षेत्र के एक गांव गांव का है। यहां की रहने वाली एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी बड़ी बेटी की शादी कासगंज जिले के सिकंदरपुर वैश्य थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले एक युवक से की थी। जनवरी 2025 में बड़ी बेटी की तबीयत खराब होने पर दामाद उसकी 13 वर्षीय छोटी बेटी को घर के काम में मदद के लिए अपने घर बुला ले गया था। इसके बाद बेटी घर आ गई लेकिन 30 अगस्त 2025 को दामाद, बड़ी बेटी और विनोद पुत्र महीपाल उसके घर आए और ...