महाराजगंज, मई 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। बदले मौसम में लोगों का तेजी से स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है। इसकी तस्दीक जिला अस्पताल पहुंचे मरीज कर रहे हैं। सोमवार को अवकाश के दिन जिला अस्पताल की ओपीडी हाफ टाइम में ही 900 मरीज इलाज के लिए पहुंचे थे। इनमें से 428 पीड़ित बुखार व उल्टी-दस्त के शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार नहीं होने पर 29 मरीजों को भर्ती करना पड़ा। 100 बेड वाले जिला अस्पताल में हर रोज करीब एक हजार मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं। सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा पर अवकाश के चलते हाफ टाइम यानी 12 बजे तक ओपीडी चली। दोपहर तक 900 पीड़ित इलाज के लिए पहुंचते थे। इनमें 428 मरीज उल्टी-दस्त और बुखार से पीड़ित शामिल रहे। प्राथमिक इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर 399 मरीजों को घर भेज दिया गया। लेकिन बीमारी से गंभीर 29 मरीजों को...