लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- नगर की अलीगंज रोड पर सिंगाही धर्मशालानिवासी पंकज मिश्रा ने आरोप लगाया है कि उनकी बीमार बछिया का इलाज कराने के लिए उन्होंने राजकीय पशु चिकित्सालय से डॉक्टर को बुलाया था। आरोप है कि चिकित्सक स्वयं मौके पर न आकर अस्पताल के चपरासी यदुनाथ को भेज दिया, जिसने योग्य न होते हुए भी इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन लगते ही बछिया की मौत हो गई। पीड़ित ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पशुओं के इलाज के दौरान इसी प्रकार की लापरवाही हुई है, जिससे उनके पशुओं की मृत्यु हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...