पलामू, जून 1 -- मेदिनीनगर। गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक युगल किशोर पांडेय कई दिनों से बीमार हैं। रांची स्थित मेडिका अस्पताल में वह भर्ती हैं। डॉ. गौतम की देख-रेख में उनका चल रहा है। प्रदेश के वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर शनिवार को मेडिका अस्पातल पहुंचकर उनका कुशल क्षेम पूछा और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। वित्त मंत्री ने बताया कि वर्ष 1980 में वे और युगल किशोर पांडेय, बिहार विधानसभा के सदस्य निर्वाचित हुए थे। युगल किशोर पांडेय, एकीकृत बिहार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और तत्कालीन विधायक जगनारायण पाठक(अब स्वर्गीय) के दामाद हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...