गोपालगंज, अप्रैल 20 -- फुलवरिया। एक संवाददाता श्रीपुर थाना क्षेत्र के दूबे बतरहां गांव में गुरुवार को मारपीट कर दंपती को जख्मी कर दिया गया। मामले में घटना के दो दिन बाद शनिवार को लालू चौहान ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। जिसमें कहा कि मेरी पत्नी कमला देवी अपने दरवाजे पर बैठी थी। इस दौरान शराब के नशे में धुत भीम साह बिना कारण गाली देने लगा। विरोध करने पर उसकी पत्नी के साथ मारपीट की। बाद में हव शिकायत लेकर आरोपित के दरवाजे पर पहुंचा तो पहले से तैयार लोगों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों में विक्रमा साह, अरविंद साह, भीम साह, डोमा साह, देवलाल साह, धनु साह, धुरंधर साह की पत्नी लीलावती देवी, धर्मेंद्र साह, शक्तिमान साह, मिंटू साह और ऋशु साह शामिल थे। इस हमले में पति-पत्नी दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए स्थानीय सीएची में भर्ती ...