सीवान, मार्च 8 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। नारी तू नारायणी, इस कथन को चरितार्थ कर रहीं शहर के लक्ष्मीपुर निवासी अजय किशोर श्रीवास्तव की बहू व आशीष श्रीवास्तव की पत्नी मनीषा श्रीवास्तव। कभी सावित्री ने अपनी पति भक्ति व दृढ़ संकल्प से यमराज को सत्यवान के प्राणों को वापस लौटाने के लिए विवश कर दिया था, वहीं आज कलियुग में मनीषा पति को मौत के मुंह से बचाने के लिए दिन-रात एक किए हैं। नारी सशक्तिकरण की पहचान बनीं मनीषा श्रीवास्तव को अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर खुद के सम्मान की नहीं, पति के जीवन को बचाने की फिक्र है, जिसके लिए वह जद्दोजहद करती फिर रही हैं। बहरहाल, जिले के दरौली प्रखंड के मनोज कुमार श्रीवास्तव व प्रतिभा देवी की बेटी मनीषा की शादी 2021 में हुई। मनीषा की शादी का अभी ठीक से साल भी नहीं लगा कि पति को कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का ...