नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र के परिवार और फैंस के लिए बेहद मुश्किलों भरा रहा है। 89 वर्षीय अभिनेता की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद ही उनके निधन की झूठी खबरों ने फैंस को परेशान कर दिया। इसके बाद परिवार की तरफ से आधिकारिक बयान जारी किया गया कि वो ठीक हैं और रिकवर कर रहे हैं। वहीं, 12 नवंबर को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। लेकिन इन सबके बीच, एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें धर्मेंद्र लेटे दिख रहे हैं। उनका परिवार साथ है और सभी परेशान हैं। पास में कोई महिला रो रही हैं। रिपोर्ट्स हैं कि यह धर्मेंद्र की पत्नी प्रकाश कौर हैं। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक, वीडियो रिकॉर्ड करके वायरल करने वाला गिरफ्तार कर लिया गया है।वीडियो रिकॉर्ड करने वाली कर्मचारी गिरफ्तार दावा ...