मुजफ्फरपुर, फरवरी 26 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एसकेएमसीएच परिसर के मंदिर में एक अनोखी शादी हुई। इस शादी ने परिवार में प्रेम और समर्पण की मिसाल पेश की। एक पोते ने अपनी बीमार दादी की अंतिम इच्छा पूरी करने के लिए अस्पताल के शिव मंदिर में शादी रचाई। दादी की इच्छा थी कि वह अपने पोता अभिषेक कुमार की शादी देखे। उनके परिवार ने इसे साकार किया। शादी के बाद पोता अभिषेक और उसकी पत्नी को आशीर्वाद देने के दो घंटे बाद बीमार दादी का निधन हो गया। मिठनपुरा की रीता देवी लंबे समय से बीमार थी। उनका एसकेएमसीएच में इलाज चल रहा था। कोविड आईसीयू में उन्हें भर्ती कराया गया था। पोता अभिषेक की शादी अगले महीने तय थी, लेकिन अचानक रीता देवी की हालत बिगड़ने लगी। बीमार रीता के भतीजा दिलीप कुमार ने बताया कि पोता अभिषेक की शादी देखने की अंतिम इच्छा चाची ने अंत समय म...