मथुरा, अगस्त 26 -- जनपद के मांट थाना क्षेत्र के गांव नगला बैसला में भाइयों के विवाद में एक भाई के साले को भी आरोपी बना दिया गया, जबकि उसका कहना है कि वह तो अपने बीमार जीजा से मिलने आया था। गांव बैसला निवासी जगदीश, सतीश व देवेंद्र सगे भाई हैं। इनके पिता मानसिंह बड़े बेटे जगदीश के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले भाइयों के मध्य पारिवारिक बंटवारा हुआ। घर में लगी सबमर्सिबिल सतीश के हिस्से में आई थी। सोमवार रात सबमर्सिबिल को लेकर विवाद हो गया। सतीश व देवेंद्र दोनों पक्ष ने पुलिस को तहरीर दे दी। पुलिस ने देवेंद्र की ओर से दी गई तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर सोमवार की रात को ही सतीश व देवेंद्र को हिरासत में ले लिया। देवेंद्र द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट में सतीश, जगदीश, उनके पिता मान सिंह व जगदीश के साले नगला पोलुआ निवासी सरनाम को भी आरोपी बना दिया, जबकि सरनाम ...