मेरठ, नवम्बर 25 -- मेरठ-बुलंदशहर मार्ग पर एनसीआर मेडिकल कॉलेज के सामने सड़क पार कर रही महिला पिकअप की टक्कर से गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव मोर्चरी भेज दिया। हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव असौड़ा निवासी 42 वर्षीय पूनम शर्मा सोमवार शाम ऑटो में सवार होकर लालपुर स्थित एनसीआर मेडिकल कॉलेज में बीमार चाचा हरेंद्र को देखने आ रही थी। अस्पताल के सामने ऑटो से उतरकर सड़क पार करते समय हापुड़ की तरफ से आ रही पिकअप वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। पूनम का सिर सड़क में टकराया और वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। लोगों ने घायल को एनसीआर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। थ...