आदित्यपुर, मई 22 -- आदित्यपुर। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज गुरुवार को दोपहर समय आदित्यपुर पहुंचे, जहां स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ इनका स्वागत किया। बाबूलाल मरांडी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, आदित्यपुर परिसर पहुंचे, जहां उन्होने अपने पुराने बीमार साथी और आरएसएस के वरीय नेता रामजीत मार्डी से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। श्री मरांडी ने रामजीत मार्डी के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त कर उनका बेहतर चिकित्सकीय उपचार सुनिश्चित कराने का निर्देश भी पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया। श्री मरांडी आदित्यपुर-02 के मार्ग संख्या-9 में भाजपा नेता प्रेम कुमार के आवास पर भी गए तथा उनका हाल जाना। इस अवसर पर आदित्यपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष देवेश महापात्रा, पूर्व उप महापौर अमित सिंह, लोजपा प्रदेश सचिव मनोज पासवान, रमेश हांसदा, विशु महतो आ...