सीतापुर, जनवरी 21 -- सीतापुर, संवाददाता। विकास भवन सभागार में मंगलवार को गौआश्रय स्थलों की जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक जिलाधिकारी डॉ. राजागणपति आर की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में मानकों के अनुरूप प्रबंध किये जायें। जनपद में विचरण कर रहे निराश्रित गोवंशों के संरक्षण के लिए व्यापक स्तर पर कार्यवाही की जाये। गौशालाओं में संरक्षित गोवंशों को ठंड से बचाव के लिए समुचित कार्यवाही की जाए और उन्हें पर्याप्त हरा चारा एवं पौष्टिक आहार भी उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने कहा कि संबंधित खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्सा अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी नियमित रूप से निरीक्षण सुनिश्चित करें। बीमार गोवंशों को समुचित उपचार उपलब्ध कराया जाये। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गौशालाओं में...