महाराजगंज, अक्टूबर 25 -- महराजगंज, वरिष्ठ संवाददाता। गोवंशों के संरक्षण एवं संवर्द्धन के लिए डीएम संतोष कुमार शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति एवं संबंधित अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गौ आश्रय स्थलों की वर्तमान स्थिति, गोवंशों की संख्या, चारा, चिकित्सा व्यवस्था एवं देखभाल से संबंधित बिंदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जिन गौशालाओं में निर्धारित संख्या से कम गोवंश मौजूद हैं, वहां के गोवंशों को नजदीकी वृहद गौशालाओं में स्थानांतरित किया जाए, ताकि उनकी बेहतर देखभाल हो सके। उन्होंने सभी गौशालाओं में बीमार गोवंशों के लिए अलग कक्ष अथवा स्थान की व्यवस्था अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रत्येक विकास खंड में न्यूनतम एक शव निस्तारण स्थल के लिए भूमि चिह्नत करने का निर्देश दिया गया...