कटिहार, मई 9 -- कटिहार। सहायक थाना में कार्यरत दारोगा राजकुमार पासवान का आकस्मिक निधन इलाज के क्रम में हो गया। दारोगा के निधन पर पुलिस लाइन में एक शोक समरोह का आयोजन किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक, प्रभारी एसडीपीओ और इंस्पेक्टर ने दिवंगत दारोगा के पार्थिव शरीर को सलामी दी। मौके पर लाइन डीएसपी एचएन सिंह के अलावा मुख्यालय डीएसपी मृदुलता, प्रभारी एसडीपीओ सह ट्रैफिक डीएसपी सद्दाम हुसैन, साइबर थानाध्यक्ष सह प्रभारी एसडीपीओ वसीम फिरोज के अलावा नगर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह के अलावा सहायक थानाध्यक्ष और अन्य कई पुलिस पदाधिकारी और बिहार पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष, सचिव और कई पुलिस जवान मौजूद थे। लाइन डीएसपी एचएन सिंह ने बताया कि गया जिले के बेला निवासी दारोगा राज कुमार पासवान पिछले कई माह से बीमार चल रहे थे। उनका किडनी खराब था। उनका इलाज कटि...