पाकुड़, मार्च 4 -- घर के सदस्य को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल के कोलकाता पीजी अस्पताल ले जा रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। नियति ने ऐसा खेल रचा कि बीमार को तो अस्पताल नहीं पहुंचा सके उल्टे परिवार के ही तीन सदस्यों का जनाजा निकल गया। जानकारी के अनुसार नवादा निवासी अलीम शेख की पत्नी सखीना बीबी ब्लड कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही है। परिजनों ने पहले उसका ईलाज स्थायी स्तर पर कराया। स्थिति दिन ब दिन बिगड़ता देख परिजनों ने बेहतर ईलाज को लेकर बाहर ले जाने का निर्णय लिया। घर बनाने के लिए रखे दो कट्ठा जमीन को परिजनों ने बेचकर राशि इकट्ठा किया। अलीम शेख शनिवार की शाम को मरीज सखीना बीबी, दूसरी पत्नी नहरी बीबी, पुत्र अजफारूल शेख, अंतारूल शेख, पुत्रबधु मंताहुरा बीबी एवं पड़ोसी रिजवान शेख को साथ लेकर एम्बुलेंस से निकल गए। मध्य रात्रि में एम्बु...