रांची, दिसम्बर 28 -- सिल्ली, प्रतिनिधि। सिल्ली प्रखंड अंतर्गत जाम टोला में रविवार को क्षत्रिय महासभा सिल्ली की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भरत देव साय ने की। बैठक का मुख्य उद्देश्य समाज को संगठित और मजबूत बनाने के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन पर विचार-विमर्श करना था। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने समाज से जुड़े कई अहम विषयों पर गंभीरता से चर्चा की। बैठक के दौरान जाम टोला निवासी एवं समाज के सदस्य बलराम सिंह की गंभीर बीमारी को लेकर चिंता व्यक्त की गई। उनके बेहतर इलाज के लिए आर्थिक सहयोग देने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इस क्रम में यह तय किया गया कि सभी सदस्य चार जनवरी तक स्वेच्छा से सहयोग राशि जमा करेंगे, ताकि समय पर इलाज में सहायता पहुंचाई जा सके। सदस्यों ने इसे समाज की सामूहिक जिम्मेदारी बताते हुए अधिक से अधिक सहयोग कर...