बागपत, अक्टूबर 9 -- कस्बे में एक व्यक्ति द्वारा बीमार कुत्ते का उपचार कराने के लिए झोलाछाप से कहना महंगा पड़ गया। झोलाछाप ने नाराज होकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। कस्बे में वेदपाल के मकान की गली में एक कुत्ता रहता है जो मंगलवार को बीमार हो गया। वेदपाल ने एक झोलाछाप पशु चिकित्सक से कुत्ते का उपचार करने को कहा। इस पर चिकित्सक ने पहले दवाइयों के पैसे मांगे, जिसको लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर चिकित्सक ने वेदपाल की पिटाई कर दी। वेदपाल ने कोतवाली में चिकित्सक के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है, और जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...