अल्मोड़ा, जून 25 -- जन जागरूकता के बावजूद लोग जालसाज और ठगी करने वाले लोगों की गिरफ्त में आ रहे हैं। इस बार विकासखंड के ख्यूशालकोट में जालसाजों ने एक बीमार व्यक्ति की सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर हजारों रुपये ठग लिए। लोगों ने जब बीमार व्यक्ति के भाई को पैसे भेजने की जानकारी दी, तो तब मामले का पर्दाफाश हुआ। जानकारी के मुताबिक ताड़ीखेत विकासखंड के ख्यूशालकोट गांव में बीमारी से जूझ रहे जीवन सिंह नामक व्यक्ति की फर्जी आईडी बनाकर इलाज के नाम पर लोगों से धनराशि भेजने की अपील की। बाकायदा नंबर भी भेजा गया। कई ग्रामीणों ने धनराशि ऑनलाइन भेज दी। बताया जा रहा है कि पांच हजार रुपये की धनराशि लोगों ने ट्रांसफर कर दी थी। ग्रामीणों ने इस बात की जानकारी बीमार जीवन सिंह के भाई धन सिंह को दी तो तब ठगी का पता चला। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना प्रशासन...