गंगापार, मई 3 -- धूप में चलते-चलते अचानक गिर जाना, एसी या कूलर की हवा से सीधे धूप में निकलने पर बेचैनी और झुलसा हुआ महसूस करना। चिकित्सकों के अनुसार गर्मी से सीधे ठंडक में जाना या फिर एसी-कूलर की हवा से तुरंत तेज धूप में निकल जाने से शरीर पर बुरा असर पड़ रहा है। इस दौरान शरीर का तापमान नियंत्रित करने की क्षमता खत्म हो जा रही है। विशेषकर बीपी, डायबिटीज या अन्य बीमारियों पीड़ित लोग व कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वालों की समस्या बढ़ जा रही है। बुजुर्ग या गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों पर इसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है। सामान्य होने दें शरीर का तापमान विशेषज्ञ डा प्रदीप शर्मा के अनुसार झुलसा देने वाली गर्मी में धूप से सीधे एसी या कूलर की हवा में न जाएं। इसी तरह से एसी या कूलर की हवा से सीधे धूप में न निकलें। बल्कि कुछ देर शरीर का तापमान सामान्य ...