बांका, अक्टूबर 8 -- बांका, वरीय संवाददाता। विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के मतदान कर्तव्य हेतु प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत की जा चुकी है। इस क्रम में जिलान्तर्गत विभिन्न विभागों / कार्यालयों में पदस्थापित कर्मियों द्वारा स्वास्थ्य के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने का आवेदन समर्पित किया जा रहा है। जिला प्रशासन ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से स्वास्थ्य के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने हेतु दावा करने वाले सभी कर्मियों को आदेश दिया है कि वे स्वास्थ्य के आधार पर मतदान कार्य से विमुक्त करने संबंधी आवेदन अपने नियंत्री पदाधिकारी के माध्यम से दिनांक-10.10.2025 से 14.10.2025 तक के अपराह्न 05:00 बजे तक कार्मिक प्रबंधन कोषांग, बाँका को उपलब्ध करा दें। निर्धारित तिथि तक स्वास्थ्य के आधार पर निर्वाचन कार्य से विमुक्त करने संबंधी...