चम्पावत, जुलाई 8 -- उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन ने बीमार और एकल कार्मिकों की चुनाव ड्यूटी नहीं लगाने की मांग की है। इस संबंध में संगठन ने डीएम मनीष कुमार से मुलाकात की। संगठन अध्यक्ष नगेंद्र जोशी के नेतृत्व में शिक्षक और कर्मचारी संगठन ने डीएम मनीष कुमार से मुलाकात की। संगठन ने निर्वाचन कार्य पूर्ण होने के बाद निर्वाचन सामग्री चेक लिस्ट के अनुरूप ही जमा करने और शिक्षक कार्मिकों को बेवजह विलम्ब न करते हुए यथासमय कार्यमुक्त करने की मांग की। डीएम ने शिक्षक कार्मिक संगठनों को उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। मुलाकात करने वालों में जिला सचिव वीरेंद्र सिंह मेहता, मिनिस्ट्रीयल फेडरेशन जिलाध्यक्ष विनोद कुमार, सचिव जीवन ओली, प्राशिसं जिलाध्यक्ष गोविंद बोहरा, सचिव बंशीधर थ्वाल, राशिसं जिलाध्यक्ष जगदीश अधिकारी, सचिव प्रकाश उपाध्याय, ...