संभल, जनवरी 4 -- आगामी अप्रैल 2026 में होने वाली हज यात्रा को लेकर सऊदी अरब सरकार ने स्वास्थ्य मानकों को लेकर बड़ा और सख्त फैसला लिया है। हज के दौरान बीमारी या मौत की घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से सऊदी सरकार समय-समय पर नियमों में बदलाव कर रही है। इसी क्रम में अब ऐसे आजमीन जो किसी भी प्रकार की गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। उनके हज पर जाने पर रोक लगा दी गई है। इस फैसले से हज पर जाने की तैयारी कर रहे आज़मीनों में हड़कंप मच गया है। जिला हज ट्रेनर तकी अशरफ एडवोकेट ने जानकारी देते हुए बताया कि इस बार सऊदी हज मंत्रालय ने बेहद स्पष्ट और कड़ी नीति लागू की है। यदि कोई हाजी सऊदी अरब के एयरपोर्ट पर बीमारी की हालत में पाया जाता है। तो उसे बिना किसी देरी के उसके देश वापस भेज दिया जाएगा। इतना ही नहीं, उसकी वापसी का पूरा खर्च भी संबंधित आजमीन को स्वयं वहन...