गंगापार, जून 17 -- नवाबगंज, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी के साथ ही सीएचसी कौड़िहार में भी मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। मंगलवार को दो बजे ओपीडी बंद हुई तो 228 लोगों की ओपीडी में जांच हो चुकी थी। सीएचसी अधीक्षक डॉ.अनुराग तिवारी के अनुसार इस समय उमस वाली गर्मी चल रही है जिसके कारण बदन दर्द, सिरदर्द, बुखार, लूज मोशन, पेट दर्द और डायरिया से छोटे छोटे बच्चों, बुजुर्गों को ज्यादा परेशान होना पड़ रहा है। डॉक्टर के मुताबिक उमस भरी गर्मी में बीमारियों से बचने के लिए सलाद ज्यादा खाएं, भोजन कम करें और पानी अधिक पीयें। गमछा से सिर ढकें तभी बाहर निकलें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...