फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- शमसाबाद, संवाददाता। रोशनाबाद गांव में फैले बुखार को लेकर आपके अपने प्रिय हिन्दुस्तान समाचार पत्र ने जो खबर प्रकाशित की उस पर स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। बुधवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची और कैंप लगाया। 80 मरीजों को देखा गया और 12 की जांच की गयी।अधिकतर वायरल के मरीज मिले। इन्हें देखकर दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। डॉ.विश्वजीत, फार्मासिस्ट अखिलेश कुमार और लैब टेक्नीशियन लोकेंद्र कुमार के साथ गांव में पहंुचे। पंचायतघर में कैंप लगाया गया यहां बीमारों को देखकर दवा दी गयी। अधिकतर मरीज सर्दी, जुकाम और वायरल के थे। इनको दवा दी गयी और बचाव के तरीके बताये गये। साफ सफाई के लिए भी ग्रामीणों को समझाया गया। टीम ने बतााय कि बीमारों को दवा दी गयी है। कोई गंभीर नही था। अधिकतर वायरल के मरीज पाये गये हैं।

हिंदी ह...