फिरोजाबाद, दिसम्बर 21 -- शिकोहाबाद में एक युवक का ससुरालीजनों से विवाद के बाद दोनों पक्षों में मापीट हो गई। मारपीट की घटना के दौरान युवक की हालत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। अजय पुत्र कृष्ण मुरारी निवासी नगला नथुआ थाना जसराना हाल निवासी शिकोहाबाद के बच्चे की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। आरोप है कि इसी बात से नाराज होकर ससुरालीजनों का युवक से विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट के दौरान युवक की तबीयत बिगड़ गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को स्टेशन रोड स्थित एक हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से युवक की गंभीर हालत को देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि युवक ने अपने साले का झगड़े के दौ...