लखीमपुरखीरी, अप्रैल 6 -- लखीमपुर। थाना धौरहरा क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला लंबे समय से बीमारी से जूझ रही थी। आखिरकार वह अपनी जिंदगी से हार गई। दिन में जब घर कोई नहीं था तो महिला ने फंदे से लटककर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना धौरहरा क्षेत्र के गांव धौरहरा निवासी राजू की 35 वर्षीय पत्नी राजरानी ने शनिवार की सुबह घर के अंदर कमरे में फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतका के पति ने बताया कि सभी लोग सुबह काम से खेत पर निकल गए थे। राजरानी लंबे से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। दो साल से इलाज चल रहा था। ऐसे में वह तनाव में रहती थी और उसने यह कदम उठा लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...