फिरोजाबाद, सितम्बर 11 -- जनपद के थाना रामगढ़ क्षेत्र में एक युवक की मौत के बाद उसके ससुरालियों ने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा काटा। वह जायदाद मृतक की पत्नी व उसकी बेटी के नाम करने को दबाव बना रहे थे। पुलिस ने वहा पहुंच कर मामले को शांत कराया। नगला मिर्जा पुलिस कॉलोनी के समीप रहने वाले अनिल कुमार 45 वर्ष की मंगलवार की रात मृत्यु हो गई। वह शराब पीने का आदी बताया गया है। काफी समय से बीमार चल रहा था। उसकी मौत के बाद परिवारिजन उसके अंतिम संस्कार की तैयारी कर रहे थे। उसी दौरान इटावा के जसवंतनगर निवासी ससुराल वाले आ गए। उन्होंने वहां हंगामा करना शुरू कर दिया। ससुरालीजन मृतक अनिल के हिस्से की जायदाद उसकी पत्नी व बेटी के नाम करने को कह रहे थे। हंगामे से क्षेत्र में अफरातफरी मच गई। हंगामे का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने दोनों पक्षों...