संभल, नवम्बर 7 -- संभल। सदर कोतवाली क्षेत्र में जिला अस्पताल के बाहर मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने पहुंची महिला को दो ठगों ने झांसे में ले लिया। ठगों ने महिला को बीमारी से मुक्ति दिलाने और अमीर बनाने का भरोसा दिया। शातिर ठग महिला के जेवर उरतवाकर भाग गए। महिला को ठगी का अहसास हुआ, तो पीड़िता सड़क किनारे बैठकर रोने लगी, लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ठगों को पकड़ने के लिए कैमरे की फुटेज खंगालने में जुट गई। नखासा क्षेत्र के गांव रुकनुद्दीन सराय निवासी ज्ञानवती गुरुवार को जिला अस्पताल के बाहर एक मेडिकल स्टोर पर दवाई लेने गई थी। इसी दौरान दो अज्ञात लोगों ने उसे बीमारी से मुक्ति दिलाने और अमीर बनाने का झांसा दिया। ठगों ने महिला के कानों के कुंडल और गले की तवजिया उतरवा ली। जेवर एक पोटली में बांध दिए और महिला से जिला अस्पताल के एक ग...