हिन्दुस्तान संवाददाता, नवम्बर 21 -- यूपी के फिरोजाबाद में दो भाई एक साथ रहते थे। दोनों ने एक दूसरे के सुख के लिए शादी नहीं की। एक भाई को बीमारी क्या लगी उसकी मौत हो गई। इसको दूसरा भाई सहन नहीं कर पाया और उसने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। दोनों की मौत से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर कोई दोनों भाइयों के प्रेम की चर्चाएं करते दिखे। पुलिस ने शवों का पीएम कराया है। थाना मटसेना क्षेत्र के दौकेली निवासी 48 वर्षीय राजेंद्र उर्फ राजू पुत्र ज्ञान सिंह और उसका छोटा भाई 40 वर्षीय कृपाल सिंह चूड़ी जुड़ाई का काम करते थे। दोनों एक साथ रहते थे। कृपाल सिंह कुछ समय पहले गिर पड़ा था। उसके बाद वह बीमार पड़ गया। बीमारी के दौरान उसका बड़ा भाई उसकी सेवा करता रहा। यह भी पढ़ें- बनियान-लोवर में डॉक्टर का CHC में युवती संग डांस, वीडियो वायरल, एक्शन की तैयारी ब...