पूर्णिया, जून 5 -- जलालगढ़, एक संवाददाता। भठेली गांव में आज भी मातम पसरा हुआ है। दिवंगत ललित दास के घर का दरवाजा अब भी सूना दिखता है। गांव में जो भी उनके पिता परमेश्वर लाल दास से मिलने पहुंच रहे हैं, उन्हें देखकर परमेश्वर दास फूट-फूटकर रो पड़ते हैं। उनका एक ही दर्द है कि बेटे के हत्यारे को फांसी की सजा मिले। मां की हालत और भी दयनीय है। बेटे की याद में वह बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। हर कोई यह देखकर भावुक हो रहा है। इसी बीच सोमवार को जन स्वराज पार्टी के जिलाध्यक्ष बंटी यादव अपने कार्यकर्ताओं के साथ भठेली गांव पहुंचे। उन्होंने शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया और भरोसा दिया कि ललित के हत्यारे को चाहे जो भी हो, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाकर रहेंगे। परमेश्वर दास ने कहा कि अगर बीमारी से बेटे की मौत होती तो इतना दुख न होता। उन्होंने बताया कि वे हम...