हाजीपुर, सितम्बर 25 -- हाजीपुर, एक प्रतिनिधि महात्मा गांधी सेतु मार्ग स्थित एक होटल के सभागार में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में मीडिया की भूमिका विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मीडिया कर्मियों के साथ स्वास्थ्य विभाग के सहयोगी संस्थानओं ने भी भाग लिया। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. विशाल प्रकाश व सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से कार्यशाला का उद्घाटन किया। कार्यशाला में यूनिसेफ के राज्य प्रतिनिधि मो. शबाब मल्लिक ने पीपीटी के माध्यम से बताया कि गावी परियोजना के तहत कौन कौन से गतिविधी की जा रही है तथा इसका क्या प्रभाव है7 पीसीआई गावी परियोजना के जिला समन्वयक दीपक कुमार ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के चयनित 05 प्रखंड के 42 गांवों में जीरो डोज वाले एवं टीक...