बांदा, जुलाई 19 -- बांदा। संवाददाता तेज बारिश के कारण जगह-जगह हुए जलभराव से लोगों को बीमारी से बचाने के लिए चिकित्सा शिविर लगाया गया। मटौंध क्षेत्र के इटवां, करछा गांव में शुक्रवार को शिविर लगाए गए। करीब तीन सौ ग्रामीणों का चेकअप किया गया। ज्यादातर सर्दी जुकाम से पीड़ित पाए गए। डॉ. एसपी सिंह ने बताया जलभराव क्षेत्रों में बीमारी न फैले और ग्रामीणों को बचाने के लिए शिविर लगाया गया है। पैरासीटामाल, ओआरएस, क्लोरीन की गोलियां बांटी गई। इस दौरान डॉ. मिलेंद्र सिंह, डॉ. सरोज कुमारी, डॉ. अर्चना भारती, मो. शरीफ, जियाउददीन, बृजेश द्विवेदी, रंजना पटेल आदि मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...