बलरामपुर, नवम्बर 26 -- ललिया, संवाददाता। थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर कलां के मजरा कुदुरगोढवा में बुधवार सुबह एक विवाहित महिला ने गंभीर बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका सोनम 25 वर्ष पत्नी लक्ष्मण पिछले करीब दो वर्षों से गंभीर बीमारी से जूझ रही थी। परिजनों के अनुसार वह लगातार बिगड़ती सेहत के कारण मानसिक तनाव में रहती थी। घटना के समय उसका पति लक्ष्मण रोज़ी-रोटी के वास्ते मुंबई में था। परिजनों ने बताया कि बुधवार तड़के करीब पाँच बजे सोनम घर के कमरे में छत के कुण्डे से साड़ी के फंदे के सहारे लटकी मिली। परिजनों ने उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मृतका के पिता गणेश प्रसाद निवासी बगही ने बताया कि उनकी पुत्री ने बीमारी और मानसिक तनाव के क...