अलीगढ़, नवम्बर 23 -- बीमारी से परेशान 22 वर्षीय युवती ने कर ली आत्महत्या लोधा, संवाददाता। थाना रोरावर क्षेत्र की जलालपुर चौकी इलाके में शुक्रवार देर शाम एक 22 वर्षीय युवती ने बीमारी से परेशान होकर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। रोरावर की जलालपुर चौकी क्षेत्र निवासी गुड़िया (22) पुत्री संतोष के परिजनों ने बताया कि वह काफी समय से बीमारी से जूझ रही थी। लगातार तबीयत खराब रहने से वह तनाव में रहती थी। परिजन उसे इलाज के लिए कई जगह ले गए, लेकिन राहत न मिलने से वह मानसिक रूप से टूट गई थी। परिवार का कहना है कि उसने किसी से अपनी परेशानियों के बारे में खुलकर बात भी नहीं की, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वह बेहद उदास रहती थी। शनिवार शाम अचानक कमरे से कोई आवाज न आने पर परिजन पहुंचे तो गुड़िया को पंखे से फंदे पर ...