लखीमपुरखीरी, अप्रैल 30 -- सिंगाही। सिंगहा से सिंधौना रोड पर जौरहा नाला पुल के नीचे नदी में मंगलवार सुबह एक बुजुर्ग महिला का शव उतराता दिखा। राहगीरों की सूचना पर पहुंचे पुलिसवालों ने ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकलवाया। उसकी पहचान के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया। घरवालों ने लंबी बीमारी से परेशान महिला के खुदकुशी करने का अनुमान जताया है। मंगलवार सुबह थाना क्षेत्र के सिंगहा खुर्द गांव के मृतक नंदराम की सत्तर वर्षीया पत्नी लज्जावती की लाश सिंगहा सिंधौना रोड पर जौरहा नदी में पुल से नीचे उतराती मिली। पुलिस की इत्तिला पर पहुंचे उसके बेटे ओमप्रकाश ने उसकी शिनाख्त की। उसने लंबी बीमारी से आजिज आकर मां के नदी में कूदकर खुदकुशी करने की आशंका जताते हुए बताया कि सुबह जब वह खेत गया था, तभी उसकी मां घर से निकलकर जौरहा नदी पुल पर पहुंची और नदी...