लखनऊ, अगस्त 30 -- लखनऊ, संवाददाता डालीबाग स्थित अफसर कॉलोनी में बीमारी से परेशान रिटायर विशेष सचिव हेरम्भ मिश्रा (63) ने फांसी लग ली। उनका नूर मंजिल से इलाज चल रहा था। पुलिस के मुताबिक हजरतगंज के डालीबाग स्थित अफसर कॉलोनी में विशेष सचिव पद से रिटायर हेरम्भ मिश्रा (63) परिवार के साथ रह रहे थे। दामाद मुकेश पाण्डेय ने बताया कि हेरम्भ मिश्रा ने बीमारी के कारण वर्ष 2021 में वीआरएस ले लिया था। वह मानसिक रूप से बीमार थे। उनका नूर मंजिल में इलाज चल रहा था। इस कारण वह डिप्रेशन में थे। शनिवार सुबह 11 बजे काम करने वाली नौकरानी उनके कमरे में गई तो वह पंखे से दुपट्टे के फंदे के सहारे लटके हुए थे। जिसे देख उसकी चीख निकल गई। शोर सुनकर घर में मौजूद उनकी पत्नी निधी और दोनों बेटियां सुमेधा और रूपाली भी आ गई। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने उन्हें अस्पताल ...