कानपुर, मई 6 -- गोविंद नगर में बीमारी से परेशान राजमिस्त्री ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों ने घटना की जानकारी देने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। गोविंद नगर कच्ची बस्ती निवासी 40 वर्षीय भूरेलाल उर्फ रामकुमार राजमिस्त्री थे। भाई बादल ने बताया की शराब के लती होने के कारण भूरे लाल का लिवर खराब हो गया था। उपचार कराने के बाद भी उसे आराम नहीं मिल रहा था। इस वजह से परेशान भूरेलाल ने रविवार शाम दादानगर रेलवे लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। गोविंद नगर थाना प्रभारी ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर अधेड़ नेआत्महत्या की है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...