बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता पैलानी में बीमारी से परेशान युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। उसकी जिला अस्पताल में मौत हो गई। गडोला गांव निवासी 40 वर्षीय बबली पत्नी सुरेश विश्वकर्मा शुक्रवार की शाम जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को पता चला। उसे तत्काल सीएचसी जसपुरा में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत नाजुक बता कर उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे यहां लाकर भर्ती कराया। जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई।मृतका के पति ने बताया कि वह राजकोट में मजदूरी करता है। तीन दिन पहले ही गांव आया था। बबली बीमार रहती थी। उसका इलाज भी कराया गया लेकिन फायदा नहीं हुआ। शुक्रवार को वह गांव में यार दोस्तों के पास मिलने चला गया। इसी बीच सूचना मौका पाकर उसने जहर खा लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। घर पर किसी प्रकार का कोई विवाद नही ...