बरेली, नवम्बर 19 -- नवाबगंज। बीमारी से परेशान एक युवक ने ब्लेड से अपना पेट फाड़कर जान देने की कोशिश की। जानकारी होने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन ने उसे बरेली स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। नवाबगंज थाने क्षेत्र के गांव रिछोला किफायतुल्ला निवासी रियासत अपने दो भाइयों के साथ दिल्ली में रहकर कबाड़े का काम करते हैं। उसकी मां बतूलन और छोटा भाई रईस अहमद गांव में रहते हैं। परिजन के मुताबिक रियासत काफी समय से टीबी की बीमार से ग्रसित चल रहे हैं। पत्नी से भी तलाक हो चुका है। इस वजह से वह मानसिक तनाव से गुजर रहे थे। 15 दिन पहले वह दिल्ली से घर आए थे। सोमवार रात वह खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। सुबह करीब चार बजे उन्होंने ब्लेड से अपना पे...