गुड़गांव, दिसम्बर 4 -- रेवाड़ी,संवाददाता। धारूहेड़ा की संतोष कॉलोनी में बीमारी से परेशान एक नाबालिग ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। सूचना के बाद पहुंची धारूहेड़ा पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार मूलरूप से गांव गोकलगढ़ निवासी विनोद अपनी पत्नी व 17 साल के बेटे भुनेश के साथ धारूहेड़ा की संतोष कॉलोनी में रहता है। विनोद भिवाड़ी की एक कंपनी में काम करता है। बुधवार को विनोद ड्यूटी पर चला गया और उसकी पत्नी सामान लेने के लिए के बाजार चली गई। इसी दौरान उसके इकलौते पुत्र भुनेश से पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मां जब बाजार से लौटी तो बेटे के सुसाइड का पता चला और उसने अपने पति व पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। परिजनों के अनुस...