औरैया, नवम्बर 11 -- औरैया, संवाददाता। शहर के मुहल्ला बनारसी दास में मंगलवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने बीमारी और आर्थिक तंगी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार, मुहल्ला बनारसी दास निवासी 45 वर्षीय नीरज सविता पुत्र श्यामसुंदर मूल रूप से गांव जगन्नाथपुर, अजीतमल का रहने वाला था। वह कई वर्षों से औरैया में मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहा था। बताया गया कि नीरज काफी समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहा था, जिससे वह शारीरिक और मानसिक रूप से टूट चुका था। बीमारी के चलते उसकी आर्थिक स्थिति भी बिगड़ गई थी। मंगलवार की सुबह नीरज ने घर के अंदर पंखे में रस्सी बांधकर फांसी लगा ली। जब तक परिवार के लोग कमरे तक पहुंचे, तब तक उसकी मौत हो...