इटावा औरैया, दिसम्बर 30 -- चकरनगर। सहसों थाना क्षेत्र के बदनपुरा गांव में सोमवार को एक युवक ने बीमारी से मानसिक रूप से परेशान होकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। 48 वर्षीय राजवीर सोमवार सुबह करीब 11 बजे घर से खेत देखने की बात कहकर निकले था। लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा। इसी दौरान खेतों में फसल की रखवाली कर रहे लोगों ने पानी भरने जाते समय नीम के पेड़ से राजवीर का शव लटका देखा। सूचना मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने परिजनों और सहसों थाना पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक अपने बड़े भाई रामनरेश के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि राजवीर पिछले करीब पांच वर्षों से टीबी जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित था, जिससे वह मानसिक तनाव में रहता था। प्रभारी निरीक्षक सहसों अलमा अहिरवा...