काशीपुर, मई 5 -- जसपुर। एक वृद्ध महिला ने बीमारी से तंग आकर नदी में कूदकर खुदकुशी कर ली। महिला की मौत से परिवार में मातम है। ब्लॉक के एक गांव निवासी एक 60 वर्षीय महिला कई वर्षों से बीमार थी । बीमारी के चलते वह अपनी जिंदगी से तंग आ चुकी थी। बीती तीन मई को वह बिना बताए घर से चली गई तथा भूतपुरी के पास से बहने वली रामगंगा नदी में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची अफजलगढ़ पुलिस ने महिला के शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही महिला के परिजनों को सूचना दी। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने महिला का दाह संस्कार कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...